22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कोरोना के 18.7 हजार नए मामले सामने, 24 घंटे में 279 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1,01,87,850 पहुंची देश में 97,61,538 लोग इस बीमारी से उबरे, 2,78,690 अभी भी सक्रिय

less than 1 minute read
Google source verification
18.7 thousand new cases of corona in India, 279 dead in 24 hours

18.7 thousand new cases of corona in India, 279 dead in 24 hours

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 18,732 नए मामले और 279 मौतें दर्ज हुईं हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,01,87,850 और मौतों की संख्या 1,47,622 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः- जनवरी से मिलने लगेगी ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका

करीब 17 करोड़ लोगों को हुआ टेस्ट
इसी अवधि में 21,430 रोगी ठीक हुए, जिसके साथ ही अब तक 97,61,538 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में रिकवरी दर 95.82 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2,78,690 है। देश में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब तक कुल 16,81,02,657 नमूनों का कोविड परीक्षण किया गया है। इनमें से 9,43,368 नमूनों का परीक्षण शनिवार को किया गया।

यह भी पढ़ेंः-कैट ने वित्त मंत्री से जीएसटी में 'नियम 86-बी' के कार्यान्वयन को रोकने का किया अनुरोध

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मामले
देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 19.16 लाख मामले और 49,189 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों में से 70 फीसदी मामले केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग