जनवरी से मिलने लगेगी ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका
- एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन ब्रिटेन के लोगों को जनवरी से मिलने लगेगी
- सोमवार को मिल सकती है वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को ब्रिटिश नियामकों की मंजूरी

लंदन। ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के संयोजन में दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन ब्रिटेन के लोगों को जनवरी से मिलने लगेगी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में ऑक्सफोड वैक्सीन की आपूर्ति जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि एक पखवाड़े के भीतर 20 लोगों को ऑक्सफोर्ड अथवा फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक दिलवा दी जाए।
यह भी पढ़ेंः- क्रिस्मस के दिन अमरीका में धमाके बाद ट्रंप लगा सकते हैं इमरजेंसी, गवर्नर ने की मांग
सोमवार को मिल मंजूरी
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को ब्रिटिश नियामकों की मंजूरी की प्रतीक्षा है, जो संभवत: सोमवार को मिल सकती है। मंजूरी मिलने के बाद संभवत: जनवरी के दूसरे सप्ताह तक प्रमुख स्थानों पर टीकाकरण केंद्र खोल दिये जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण 6 पर्वतारोहियों की मौत, 18 लोग लापता
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कम खर्चीली
रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर वैक्सीन की तुलना में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को संग्रहित करना आसान है और यह कम खर्चीला भी है। इसलिए माना जा सकता है कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे अधिक फायदा होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Europe News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi