
Outbreak in Corona epidemic in America, for the first time more than four thousand deaths in a day
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दर की रफ्तार राजधानी में कम हो गई है। पिछले दो महीनों से दिल्ली में नए मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। यहां रिकवरी रेट 98% के पार हो गया है और अब केवल 0.27% एक्टिव कोरोना मरीज़ बचे हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजधानी में 185 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है।इस दौरान ठीक होने के बाद 315 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के अनुसार रविवार को समाप्त 24 घंटों में कुल 62,307 सैंपलों की जांच की गई थी।इन टेस्ट को मिलाकर कर अब तक कुल 1,03,51,768 टेस्ट हुए है।
185 नए कोरोना मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,924 तक पहुंच गई है। इनमें से 6,21,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस 10,808 लोगों की जान ले चुका है। वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 1741 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 916 घरों में आइसोलेशन में हैं।
बता दें दिल्ली में फिलहाल कुल संक्रमण दर 629 फीसदी है।जबकि रिकवरी रेट 98.02% हो गया है। राजधानी में केवल 0.27% एक्टिव कोरोना मरीज़ हैं। वहीं डेथ रेट- 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.30% है।
Published on:
24 Jan 2021 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
