9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार को कोविड-19 से हर मिनट मरते रहे 2 लोग, एक सेकंड में 4 नए मामले आते रहे सामने

देश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,69,51,769 हो गई है। जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। देश में शनिवार को पौने 27 लाख पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 25, 2021

2 people die every minute 4 new cases a second from Covid-19 yesterday

2 people die every minute 4 new cases a second from Covid-19 yesterday

नई दिल्ली। दुनिया के किसी भी कोने में कोविड-19 की वजह से ऐसा हाल कहीं नहीं देखा जो भारत में देखने को मिल रहा है। 133 करोड़ करोड़ की आबादी वाले इस देश की हाल शनिवार को इतनी बुरी थी कि हर एक सेकंड में 4 नए मामले सामने आ रहे थे और प्रत्येक मिनट में दो लोग अपनी जान गंवा रहे थे। यह आंकड़ा सरकारी है। शनिवार को देश में कुल नए मामलों की संख्या 3.49 लाख पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 2761 देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर https://www.covid19india.org/ पर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने ऑक्सीजन और वैक्सीन बढ़ाने को उठाया बड़ा कदम, इंपोर्ट पर 3 महीने तक देना होगी बेसिक कस्टम ड्यूटी

देश में 3.49 लाख नए के सामने
शनिवार को कोविड 19 के नए रिकॉर्ड केस सामने आए। आंकड़ों के अनुसार देश में 3.49 लाख नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,69,51,769 हो गई है। जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। देश में शनिवार को पौने 27 लाख पहुंच गई है। जबकि 2,15,803 लोग रिकवर हो गए हैं। देश में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 1,40,78,081 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या की बात करें तो देश में शनिवार को 2761 लोगों की मौत हुई और कुल मरने वाले लोगों की संख्या 1,92,310 हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-HDFC Bank कस्टमर्स को बड़ी राहत, मोबाइल एटीएम की सुविधा से मिलेगा घर नजदीक कैश

महाराष्ट्र और यूपी में सबसे ज्यादा नए केस
महराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। पहले बात महाराष्ट्र की करें तो शनिवार को 67,160 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कुल केसों की संख्या 42,28,836 हो गई है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 6.94 लाख से ज्यादा हो चुकी है। जबकि शनिवार को महाराष्ट्र में 676 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां पर मरने वालों की कुल संख्या 63,928 हो गई है। वहीं बात यूपी की करें तो शनिवार को 37,944 केस सामने आए हैं और कुल केसों की संख्या 10.5 लाख से ज्यादा हो गई है। मौजूदा समय में यूपी में 2.88 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि शनिवार 222 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद यूपी में कुल मरने वालों की संख्या 10,959 हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-सरकार ने दी टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, 30 जून तक जमा करा सकेंगे टैक्स

इतने लोगों का हो चुका है टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,79,18,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से शनिवार को 17,19,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए। शनिवार को भी देश के राज्यों में कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं बात वैक्सीनेशन की करें तो देश में अब तक 13,83,79,832 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग