21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषिकेश से लंदन तक Incredible Bus Ride, मकसद भारतीय संस्कृृति का प्रसार

अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांषु शर्मा की अतुल्य बस यात्रा योजना। 75 दिनों की 20 देशों के बीच 21 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा। इस यादगार सफर में केवल 20 लोग ही ले सकते हैं हिस्सा।

2 min read
Google source verification
20 countries, 75 days, 21000 KM, Wrestler Labhanshu to launch Bus from Rishikesh to London

20 countries, 75 days, 21000 KM, Wrestler Labhanshu to launch Bus from Rishikesh to London

नई दिल्ली। यों तो भारत से लंदन तक आने-जाने के लिए तमाम साधन उपलब्ध हैं, जिनमें लोग प्रमुख रूप से विमान सेवा और पानी के जहाज का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस यात्रा को यादगार बनाने और दुनिया की खूबसूरती से लोगों को रूबरू कराने के लिए ऋषिकेश से लंदन तक की बस यात्रा शुरू होने वाली है। भारतीय पहलवान लाभांषु शर्मा ( Wrestler Labhanshu Sharma ) ने 20 देशों के बीच से होने वाली 21,000 किलोमीटर की इस यात्रा की योजना बनाई है। इसके बारे में दावा किया जा रहाहै कि यह दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा है।

आज सर्जिकल स्ट्राइक के चार साल पूरे हुए, सामने आई इस कार्रवाई से जुड़ी बड़ी जानकारी

इस अनोखी बस यात्रा के बारे में बताते हुए लाभांषु ने कहा कि इस दौरान 21 हजार किलोमीटर का बस के जरिये सफर किया जाएगा। पूरी यात्रा में 75 दिन यानी करीब ढाई महीने का वक्त लगेगा। हालांकि इस यादगार सफर की सबसे बड़ी खूबी या खामी यह है कि इसके लिए केवल 20 मुसाफिरों को ही जाने का मौका मिलेगा। यह अंतरराष्ट्रीय बस यात्रा जून 2021 में शुरू किए जाने की योजना है।

अगर बात करें इस सफर के प्रमुख पड़ाव की तो भारत से यह यात्रा बसे पहले म्यांमार, थाईलैंड, लाओस और चीन जाएगी। यहां से किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लात्विया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विटजरलैंड, फ्रांस, इंग्लैंड, वेल्स और फिर स्कॉटलैंड पहुंचेगी। वहीं, सफर के दौरान लोग जिन प्रमुख स्थानों को देख सकेंगे, उनमें पेरिस का एफिल टावर, बैंकॉक, एडिनबर्ग, बिश्केक, काशगर बाजार, चेंगडू, ज्यूरिख, मॉस्को, गोल्डेन रॉक, चीन की दीवार, ताशकंद, सेंट पीट्सबर्ग, पुर्तगाल गार्डन लंदन आई और लंदन टावर ब्रिज प्रमुख हैं।

कोरोना वायरस को मात देने से पहले भारत को मिल रहीं बड़ी कामयाबी, अब पा लिए यह बड़े मुकाम

उन्होंने आगे कहा कि इस सफर का नाम इंक्रेडिबल बस राइड (अतुल्य यात्रा) रखा गया है और इस यात्रा का मकसद पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को फैलाना है। बता दें कि इससे पहले लाभांषु अंतरराष्ट्रीय सड़क मार्ग के जरिये 32 देशों की शांति यात्रा कर चुके हैं। हाल ही में लाभांषु और उनके भाई विशाल ने भारत से लंदन के बीच विश्व शांति यात्रा के जरिये सड़क यात्रा की थी। तमाम पुरस्कारों से सम्मानित लाभांषु भारत को पहलवानी में कई स्वर्ण पदक दिला चुके हैं।