5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंदवाड़ा: पिछले 3 दिन में कश्मीर में दूसरा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई मुठभेड़में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए हैं, हालांकि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया

less than 1 minute read
Google source verification
कश्मीर: 24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में दूसरी मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद

कश्मीर: 24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में दूसरी मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के हंदवाड़ा ( Handwara Encounter ) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है।

मुठभेड़ में शहीद होने वाले CRPF के सीटी संतोष मिश्रा, सीटी चंद्रशेखर और सीटी अश्विनी कुमार यादव शामिल हैं।

आपको बता दें कि हंदवाड़ा में यह पिछले 24 घंटे में घटी दूसरी बड़ी घटना है।

इससे पहले रविवार को हंदवाड़ा में ही एक मुठभेड़ में भारतीय सेना ( Indian Army ) के कर्नल और मेजर समेत पांच जवाब शहीद हो गए थे।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बोले— प्रतिबंध हटाने की दिशा में राज्य बिना डरे साहस के साथ आगे बढ़ें

वहीं, कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों ने यहां CISF कैंप पर भी ग्रेनेड से हमला किया है।

हमले में एक भारतीय जवाब गंभीर रूप से घायल हो गया है। आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार जारी है।

इससे पहले रविवार को ही कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इलाके में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।

झारखंड: लॉकडाउन में दो हफ्ते तक नहीं मिलेगी छूट, सीएम सोरेन ने ट्वीट कर बताया कारण

हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन का बयान— कोरोना को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में सख्त कदम की जरूरत

सेना ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में दो जूनियर रैंक के अफसर, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग