
3 Earthquake in India within 3 hours: Tremors felt in Arunachal Pradesh, Nicobar and Maharashtra
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से जूझते भारत में पिछले कुछ महीनों से भूकंप ( earthquake in india ) आने का सिलसिला जारी है। रविवार को सुबह करीब ढाई घंटे के भीतर देश में तीन बार भूकंप आया। वहीं, महाराष्ट्र के पालघर में करीब 29 घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके ( Tremors felt ) महसूस किए गए जबकि यहां दो दिन के भीतर पांच बार भूकंप आया। रविवार सुबह निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भूकंप आया। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं आई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार सुबह सबसे आखिरी भूकंप सुबह 7 बजकर 30 मिनट 05 सेकेंड पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आया। रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था। जबकि इससे पहले सुबह 6 बजकर 38 मिनट 55 सेकेंड पर 4.3 तीव्रता का भूकंप निकोबार द्वीप समूह में आया। यहां पर भूकंप का केंद्र जमीन के 82 किलोमीटर भीतर बताया गया है।
इससे केवल रविवार तड़के 4 बजकर 58 मिनट पर महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 2.0 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है। महाराष्ट्र के पालघर में इससे पहले भी लगातार झटके महसूस किए जा रहे थे।
शनिवार सुबह 6 बजकर 36 मिनट पर महाराष्ट्र के पालघर में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर भीतर था। और इससे पहले शनिवार की शुरुआती रात 12 बजकर 5 मिनट 12 सेकेंड पर भी महाराष्ट्र के पालघर में एक और भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है।
पालघर में झटकों को सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। इससे पहले शुक्रवार देर रात 11 बजकर 41 मिनट 54 सेकेंड पर महाराष्ट्र के इस इलाके में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र भी जमीन के 5 किलोमीटर भीतर मापा गया।
और इससे पहले शुक्रवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट इसी इलाके में रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।
Updated on:
06 Sept 2020 01:02 pm
Published on:
06 Sept 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
