script3 new zika virus patients found, total 18 cases reported | केरल में जीका वायरस के 3 नए केस, अब तक कुल 18 मरीज मिले | Patrika News

केरल में जीका वायरस के 3 नए केस, अब तक कुल 18 मरीज मिले

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2021 10:54:22 am

दो बैच में कुल 27 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 26 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। आठ सैम्पल्स तीसरे बैच में भेजे गए थे, जिनमें से तीन में इन्फेक्शन पाया गया है।

zika virus
नई दिल्ली। रविवार को केरल में जीका वायरस के एक बच्चे सहित तीन मरीज मिले हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार बच्चे की उम्र 22 माह तथा अन्य दो मरीजों की उम्र क्रमश: 46 वर्ष व 29 वर्ष है। अब तक राज्य में जीका वायरस से संक्रमित कुल 18 केस सामने आ चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर तथा कोझिकोड मेडिकल कॉलेजों के अलावा राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) की अलप्पुझा यूनिट में जीका वायरस संक्रमण की जांच करने की व्यवस्था की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.