
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है, जबकि तीन लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं।
हालांकि इस बीच कोरोना संक्रमित ( Coronavirus in india ) 14 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। इस बीच मुंबई से दिल्ली आ रही गरीबरथ एक्सप्रेस ( Garibrath express) से कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध यात्री सफर करते पाए गए हैं।
सूचना मिलने पर इन लोगों को पालघर स्टेशन पर उतार लिया गया। जिसके बाद इनको हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
पश्चिमी रेलवे के अनुसार सभी चारों संदिग्धों के हाथ में वह स्टैंप लगाया गया था, जिसमें उनको घर में पृथक रहने का निर्देश दिया गया था।
आपको बता दें कि इन चारों की ट्रैवल हिस्ट्री में पाया गया कि ये सभी जर्मनी से वापस लौटे थे। जांच के दौरान इन लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए थे।
वावजूद इसके ये चारों ट्रेन से यात्रा कर सूरत जा रहे थे।
कोरोना के इन संदिग्धों की पहचान उस समय हुई, जब ट्रेन में टीटीई ने उनके हाथ में लगे स्टैंप को देखा। जिसके बाद रेलवे ने सर्तकता बरतते हुए इनको पालघर स्टेशन पर उतार लिया और फिर सरकारी अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक महिला जिसने पूर्व में फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा की थी, उसमें कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।
इसके साथ ही बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस महिला को पिछले कुछ दिनों से अलग-थलग रखा गया था और आज उसका परीक्षण पॉजिटिव आया है।
महिला का यहां नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी, मृतक ने कुछ दिनों पहले ही दुबई की यात्रा की थी।
हालांकि, उसकी पत्नी और बेटे में भी परीक्षण पॉजिटिव आया है और उनका इलाज चल रहा है।
Updated on:
18 Mar 2020 08:39 pm
Published on:
18 Mar 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
