10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 बड़ी खबरें: कामयाब रहा थाईलैंड का रेस्क्यू ऑपरेशन, किसे मिलेगा फुटबॉल WC फाइनल का टिकट?

उत्तरी थाईलैंड की टैम लूंग गुफा में फंसे कोच सहित सभी 12 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

3 min read
Google source verification
NEWS

5 बड़ी खबरें: कामयाब रहा थाईलैंड का रेस्क्यू ऑपरेशन, किसे मिलेगा फुटबॉल WC फाइनल का टिकट?

1.) गुफा से आए सभी लोग बाहर

थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी फुटबॉलर को बचा लिया गया है। मंगलवार को गुफा से सभी 13 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंगलवार को 4 और फुटबॉलरों को बाहर निकाला गया। गुफा से निकाले गए इन बच्चों का कैंप की साइट्स के पास उपचार किया जा रहा है, जबकि इससे पहले बचाए गए बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर्स ने सभी की हालत अच्छी बताई है। बता दें कि 'वाइल्ड बोर्स' नाम की फुटबॉल टीम 23 जून को गुफा में फंस गई थी। ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 13 लोगों को निकाला गया गुफा से बाहर


2.) पानी-पानी मुंबई
लगातार हो रही बारिश से मुंबई के लोग परेशान हो गए हैं। जगह-जगह मुंबई में पानी भर गया है। जिससे लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। मंगलवार को बारिश की वजह से रेल सेवा और जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई के विभिन्न इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से ट्रैफिक लगभग रुका हुआ है। नालासोपारा में यात्रियों से भरी वडोदरा एक्सप्रेस भी फंस गई। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

3.) जयंत सिन्हा के खिलाफ ऑनलाइन पिटिशन

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोर्चा खोल दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर जयंत सिन्हा को हारवर्ड युनिवर्सिटी के पूर्व छात्र की हैसियत को खत्म करने वाली ऑनलाइन पिटिशन पर समर्थन मांगा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 'अगर एक सुशिक्षित सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का लिंचिंग के मामले में दोषी अपराधियों को माला पहनाने और सम्मानित करने की तस्वीर आपको घृणा से भर देती हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर इस पिटीशन का समर्थन करें'। बता दें कि हाल ही में केंद्रिय मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में लिचिंग के दोषियों को सम्मानित किया। जिसके बाद उनका विरोध हुआ। उठे विवाद के बाद अमरीका के प्रतिष्ठित हारवर्ड युनिववर्सिटी के एक छात्र प्रतीक कंवल नें ऑनलाइन पिटीशन शुरू की

4.) 'ऑपरेशन ऑलआउट' का शतक पूरा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षा बलों की तरफ से चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन ऑलआउट' का शतक पूरा हो गया है। आतंकियों के सफाए को लेकर चलाए जा अभियान में मंगलवार तक 101 आतंकियों ढेर कर दिया गया। शोपियां में मंगलवार को एक एनकाउंटर में दो और आतंकियों के मारा गया है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत ढेर हुए 101 आतंकियों में से 26-27 विदेशी और बाकी के दहशतगर्द कश्मीर घाटी के ही हैं। पिछले साल सेना और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में कुल 213 आतंकी मारे गए

यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटीः सुरक्षाबलों से भिड़ंत में घायल हुए 20 नागरिक और 2 जवान, दो आतंकी ढेर

5.) टिकट टू फाइनल

आज फुटबॉल के महाकुंभ में यूरोप की दो चिर-प्रतिद्वंदी टीम फ्रांस और बेल्जियम आमने-सामने होंगी। भारतीय वक्त के मुताबिक पहला सेमीफाइनल रात 11:30 खेला जाएगा। दोनों टीम शानदार फॉर्म में हैं। फ्रांस में युवाओं की भरमार है। 1998 में पहली बार वर्ल्‍डकप जीतने वाले फ्रांस को शुरूआत से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है। वहीं बेल्जियम भी लय में है। बेल्जियम 32 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब हुआ है लेकिन फ्रांस जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए कड़ी चुनौती है।

सेमीफाइनल के जंग की प्रिव्यू रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग