scriptकश्मीर घाटीः सुरक्षाबलों से भिड़ंत में घायल हुए 20 नागरिक और 2 जवान, दो आतंकी ढेर | Kashmir Valley: locals fight with security Forces, 2 militants killed | Patrika News

कश्मीर घाटीः सुरक्षाबलों से भिड़ंत में घायल हुए 20 नागरिक और 2 जवान, दो आतंकी ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2018 03:56:07 pm

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, वहीं झड़प के दौरान करीब 20 नागरिक और दो जवान घायल हो गए।

Kashmir

कश्मीर घाटीः सुरक्षाबलों से भिड़ंत में घायल हुए 20 नागरिक और 2 जवान, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अशांति का आलम बरकरार है। मंगलवार को शोपियां जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और कश्मीरियों के बीच झड़प हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, वहीं झड़प के दौरान करीब 20 नागरिक और दो जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान सारा बवाल हुआ।
कुनडलान में चल रहा था सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों का यह सर्च ऑपरेशन कुनडलान गांव में चलाया गया था। इस दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि 20 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। माना जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी भी घर में छिपे हुए हैं।
यूट्यूब ने नहीं हटाया डॉक्टर के खिलाफ अपलोड कंटेंट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई चपत

आतंकी को पिता को पड़ा दिल का दौरा

कुनडलान सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के बीच अपने आतंकी बेटे के घिरे होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय नागरिक मुहम्मद इशाक नायकू को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। इसी दौरान अचानक बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए।
डोप टेस्ट पर हुआ बवाल तो कैप्टन बोले, ‘सेना में भी होते हैं ऐसे परीक्षण

आंसू गैस और पैलेट गन से पाया काबू

जवाब में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और पैलेट गन से फायरिंग की। इस कार्रवाई में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में घायल एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत दो जवानों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो