script50 cases of Delta Plus COVID-19 variant recorded in India | भारत में COVID-19 के Delta+ वैरिएंट के 50 मामले दर्ज, अब तक 12 देशों में फैला | Patrika News

भारत में COVID-19 के Delta+ वैरिएंट के 50 मामले दर्ज, अब तक 12 देशों में फैला

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2021 11:07:25 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में भारी तबाही मचाई और अब कोरोना के नए वैरिएं डेल्टा प्लस (Delta+) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।

covid19-variants.jpg
50 cases of Delta Plus COVID-19 variant recorded in India

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रभाव से पूरी दुनिया जूझ रही है और अब तक इससे लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दुनियाभर में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को चलाया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.