
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां पर लापरवाही लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है। महामारी जिस रफ्तार से दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले रही है, वह डराने वाली है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट भी बार-बार चिंता जता चुका है। यहां पर गुरुवार को 24 घंटे में 5475 मामले सामने आए हैं। वहीं 91 लोगों की एक दिन में मौत हो गई।
आंकड़े खतरनाक: हाई कोर्ट
दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में आंकड़े बेहत खतरनाक स्तर पर हैं।
जस्टिस नवीन चावला ने आगे की सुनवाई के लिए मामले को 9 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर लिया है। उन्होंने कहा, 'हमें पता है, फिलहाल आंकड़े खतरनाक हैं।' सरकारी डेटा के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना से 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
26 Nov 2020 08:38 pm
Published on:
26 Nov 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
