17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 6,725 नए मामले सामने आए

Highlights 30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 5,891 नए मामले सामने आए थे। कुल संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

सिंगापुर के कोरोना संक्रमण को जांचने की तकनीक विकसित की।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर आए नए मामलों ने मंगलवार को यहां के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में यहां पर संक्रमण के 6,725 मरीज सामने आए। इससे पहले 30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 5,891 नए मामले सामने आए थे। अब संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। अब तक यहां पर 4,03,096 हो गई है।

COVID-19: देश में कोरोना का आंकड़ा 80 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने नए मामले

बीते 24 घंटे में यहां 48 और मरीजों की मौत हो गई। इन मामलों को लेकर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6652 हो गया है। इस दौरान 3610 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में यहां 59,540 टेस्ट हुए। इनमें 13,560 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 45,980 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 89.32 फीसदी है। यहां पर मरीज़ों की दर 9.02 फीसदी तक है। यहां डेथ रेट 1.65 फीसदी है। दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 तक पहुंच चुकी है।