scriptकोरोना की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की मौत, दिल्ली में सबसे अधिक की गई जान: IMA | 646 doctors died in second wave of corona, most lives were lost in Delhi: IMA | Patrika News

कोरोना की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की मौत, दिल्ली में सबसे अधिक की गई जान: IMA

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 05:34:55 pm

Submitted by:

Anil Kumar

IMA की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण कुल 646 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से दिल्ली में अधिकतम 109 डॉक्टरों की जान गई है।

 373 आयुष चिकित्सकों की नौकरी खतरे में

646 doctors died in second wave of corona, most lives were lost in Delhi: IMA

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव की ओर से डॉक्टरों व एलोपैथी को लेकर दिए गए बयानों से छिड़े विवादों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एक महत्वपूर्ण आंकड़ा जारी है। IMA ने बताया है कि कोरोना की सेकेंड वेव में 600 से अधिक डॉक्टरों की मौत हुई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों व सुविधाओं से लैस दिल्ली में सबसे अधिक डॉक्टरों की जान गई है।

IMA की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण कुल 646 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से दिल्ली में अधिकतम 109 डॉक्टरों की जान गई है।

यह भी पढ़ें
-

दिल्‍ली HC ने बाबा रामदेव को दी नसीहत, कहा- कोरोनिल का प्रचार खूब करें, पर एलोपैथी को लेकर न दें ऐसा बयान

दिल्ली के बाद सबसे अधिक बिहार में 97 डॉक्टरों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 79 मौतें, राजस्थान में 43 और महाराष्ट्र में 23 डॉक्टरों की मौतें दर्ज की गई हैं। IMA ने कोरोना की दूसरी लहर में हुई डॉक्टरों की मौत के आंकड़ों की सूची राज्यवार जारी की है। इससे पहले एक सूची जारी करते हुए IMA ने बताया था कि कोरोना की पहली लहर में पूरे देश में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81rn1n

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट

बता दें कि कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को देशभर में 11,835 कम मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कल (शुक्रवार) को 1,32,364 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि आज (शनिवार को ) पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 80,745 की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15,55,248 हो गया। देश में लगातार नौ दिनों से सक्रिय मामले 2 लाख से कम दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
-

IMA ने बाबा रामदेव को खुली बहस की दी चुनौती, कहा- बताएं किस अस्पताल में दी जा रही पतंजलि की दवा

दैनिक पॉजिटिविटी दर में भी सुधार देखने को मिल रहा है। अब देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.78 प्रतिशत हो गई, जो लगातार 12 दिनों तक 10 प्रतिशत से नीचे रही, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 6.89 प्रतिशत है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 3,380 लोगों की मौत दर्ज की गई है, इसके साथ वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, रिकवरी की संख्या लगातार 23 दिनों तक दैनिक नए मामलों से अधिक रही है। पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 1,97,894 ठीक हुए हैं। भारत में ठीक होने वालों की संख्या 2,67,95,549 हो गई है और ठीक होने की दर 93.38 प्रतिशत है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81rnmw

ट्रेंडिंग वीडियो