नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 05:34:55 pm
Anil Kumar
IMA की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण कुल 646 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से दिल्ली में अधिकतम 109 डॉक्टरों की जान गई है।
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव की ओर से डॉक्टरों व एलोपैथी को लेकर दिए गए बयानों से छिड़े विवादों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एक महत्वपूर्ण आंकड़ा जारी है। IMA ने बताया है कि कोरोना की सेकेंड वेव में 600 से अधिक डॉक्टरों की मौत हुई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों व सुविधाओं से लैस दिल्ली में सबसे अधिक डॉक्टरों की जान गई है।