
केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता गरीबों को जरूरी पोषाहार मुहैया कराने की है।
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ( FAO ) की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फसलों की 17 नई किस्में आज राष्ट्र को समर्पित कियां। खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने 75 रुपए का विशेष सिक्का भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी मकसद का मकसद देश और दुनिया से पोषणहीनता को दूर करना है। उन्होंने नए कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। किसानों के लिए हित एमएसपी जारी रहेगी।
इसके अलावा हर गरीब तक भरपूर मात्रा खाद्य पदाथों की उपलब्धता सुनिश्चत करना भी बीजेपी सरकार की जिम्मेदारियों में शामिल है। उन्होंने बताया कि 2020 में एफएओ को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना भी एफएओ की बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
75 रुपए का सिक्का 130 करोड़ जनता की ओर से विशेष सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देशभर से आए लोगों को बताया कि खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ कई मायनों में एक महत्वपूर्ण दिन है। आज एफएओ के 75 साल पूरे हो गए। इन वर्षों में भारत सहित पूरी दुनिया एफएओ ने कृषि उत्पाद बढ़ाने, भूख एवं गरीबी को मिटाने, दुनियाभर से गरीबों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। भारत सरकार की ओर से इस अवसर पर जारी 75 रुपए का विशेष सिक्का का एफएओ को देश की 130 करोड़ की जनता की तरफ से सम्मान का प्रतीक है।
एमएसपी फूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में किसानों के लिए जारी एमएसपी फूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि और पोषण को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है। इससे मोदी सरकार की भुखमरी और कुपोषण उन्मूलन को लेकर हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का भी पता चलता है।
बता दें कि एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम के इस कार्यक्रम में देशभर के आंगनवाड़ी, कृषि विज्ञान केंद्र व बागवानी अभियान से जुड़े लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं।
Updated on:
16 Oct 2020 12:42 pm
Published on:
16 Oct 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
