
खेत में गेंहू की मड़ाई कर रहे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत
छपरा। बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने घटना पर शोक जताया है।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया, "खलपुरा दियारा क्षेत्र में दियारा इलाके में सुबह कुछ ग्रामीण सब्जी की खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास की एक झोपड़ी में इकट्ठा हो गए। इसी बीच आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई।"
उन्होंने बताया, "इस घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।"
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह दियारा इलाके में गांव के कुछ लोग परवल के खेत में मापी करने गए थे। रविवार को बदले मौसम के चलते अचानक तेज आंधी आई और बारिश शुरू हो गई। एकदम से बदले मौसम से बचने के लिए सभी लोग वहां बनी एक झोपड़ी के अंदर चले गए।
अचानक आसमान में तेज बिजली कड़की और जब तक कोई कुछ समझ पाता उस झोपड़ी में ही वज्रपात हो गया और वहां मौजूद सभी लोग इसका शिकार बन गए।
जानकारी मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी छपरा के सदर अस्पताल पहुंचे। इधर, घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने घटना पर शोक जताया है। पांडेय ने कहा कि छपरा जिले खलपूरा में बिजली गिरने की दुखद जानकारी मिली है। इस घटना के मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी मृतकों को शांति दे और सभी परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
Updated on:
26 Apr 2020 03:30 pm
Published on:
26 Apr 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
