21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशें में धुत रईसजादा, ऑडी छोड़ एम्बुलेंस ले गया घर

एक आदमी को नशे के कारण यह तक नहीं पता चला कि वह अपने ऑडी के बजाय अस्पताल का एम्बुलेंस चला रहा था।

2 min read
Google source verification

image

Pradeep Kumar Pandey

Dec 18, 2017

drunk man

नई दिल्ली। नशे से इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है, यह बात तो सब जानते ही हैं, अब इस बात का उदहारण चेन्नई के एक हैरतअंगेज मामले में देखने को मिला। यहां एक आदमी को नशे के कारण यह तक नहीं पता चला कि वह अपने ऑडी के बजाय अस्पताल का एम्बुलेंस चला रहा था।

नशे के वजह से ऑडी और मारुती ओम्नी वैन में फर्क नहीं समझ पाया
यह मामला चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स इलाके का है ,जहां एक बिजनेसमैन अनजाने में, अस्पताल से अपने घर, एम्बुलेंस से पहुंचा। रास्ते में उसे कहीं भी यह एहसास नहीं हुआ कि वो अपने गाड़ी के बजाये अस्पताल का एम्बुलेंस चला रहा है। कहने कि जरूरत नहीं है कि वो नशे में इतना धुत था कि उसको ऑडी और मारुती ओम्नी वैन में कोई फर्क नहीं महसूस हुआ। बता दें कि यह व्यक्ति पलवक्कम का रहने वाला है, जो कि अस्पताल एरिया से 13 किमी दूर है।

चोरी की आशंका से अस्पताल ने थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार तड़के सुबह करीब 3 बजे अस्पताल कर्मचारियों को यह आभास हुआ कि अस्पताल कैंपस से एम्बुलेंस गायब है। चोरी की आशंका के चलते, अस्पताल ने इस बात की सूचना क्षेत्रीय थाने में दी। पुलिस मामले की जांच में अस्प्ताल पहुंची, लेकिन पूछताछ शुरू करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने देखा कि एक आदमी एम्बुलेंस चलते हुए कैंपस में दाखिल हुआ।

ऑडी में दोस्त को लाया, एम्बुलेंस में घर गया
उस व्यक्ति ने माफी मांगते हुए पुलिस को बताया कि उसका मालिक गलतफहमी में अपनी गाड़ी की जगह एम्बुलेंस घर ले गया था। उसने बताया कि उसका मालिक देर रात अपने एक जख्मी दोस्त को अस्पताल छोड़ने आया था। और गलती से एम्बुलेंस में घर चला गया, उसे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब घर वालों ने उससे गाड़ी के बारें में पूछना शुरू किया।

एम्बुलेंस के शीशों पर खरोंच
अस्पताल वालों ने एम्बुलेंस के शीशें पर खरोंच पाया,जिसकी उस ड्राइवर ने भरपाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वह अपने मालिक के ऑडी को लेकर वहां से चला गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल आगे कोई कार्यवाई नहीं करना चाहता।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग