
Existing Parliament building unsafe: Union minister Puri
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चलर रहा है। संसद में आज बेहद महत्वपूर्ण नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा जारी है। इस बीच संसद से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को संसद परिसर के अंदर एक शख्स जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था।
सुरक्षाबलों ने समय रहते इस शख्स को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल अज्ञात शख्स से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस शख्स से पुछताछ कर रही है। जांच के बाद स्थिति साफ होगी कि वह शख्स कौन है और किस इरादे से संसद में घुसने की कोशिश कर रहा था।
संसद पर हो चुका है आतंकी हमला
गौरतलब है कि साल 2001 में संसद पर पहली बार आतंकी हमला हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने लोकतंत्र के मंदिर पर गोलियां बरसाई थी। दरअसल, आतंकी संसद भवन को बम से उड़ाने की फिरात में थे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्दैती और साहस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया और उनके नापाक इरादे को ध्वस्त कर दिया।
संसद की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उस दौरान आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन इस हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान और 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। साथ ही एक संसद में काम करने वाले एक माली की मौत हो गई थी।
Updated on:
10 Dec 2019 08:36 am
Published on:
09 Dec 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
