
Noida में Multi-storey Building गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) से सटे हुए नोएडा ( Noida ) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां सेक्टर 11 में एक एक निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत गिर ( multi-storey building under construction collapses in Noida ) गई है। भराभरा कर गिरी इस इमारत की वजह से पूरा इलाका धूल के गुबार में समा गया। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ( Noida Police ) बल के साथ डीसीपी नोएडा, फायर बिग्रेड टीम ( Fire brigade team ) एम्बुलेन्स और NDRF टीम भेजी गयी है। यह जानकारी गौतमबुद्धनगर ( Gautam Buddha Nagar ) की पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई।
नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 में ये बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग में काम चल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार देर शाम अचानक बिल्डिंग गिर पड़ी, जिसमे कई लोगों की फसने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी बचाव कार्य जारी है। वहीं चार व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम ( Rescue team ) ने सुरक्षित मलबे से निकाल लिया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Updated on:
31 Jul 2020 11:11 pm
Published on:
31 Jul 2020 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
