25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव : राहुल गांधी के लिए तैयार है ये खास ऊंट गाड़ी!

राहुल की दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हाथी पर हुई थीं सवार...

2 min read
Google source verification
rahul gandhi camal copper

rahul gandhi camal copper

नई दिल्ली- वोटरों को आकर्षित करने के लिए नेता तरह-तरह के प्रपंच रचते हैं और करते भी हैं। गुजरात में पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। प्रचार अपने चरम पर है। हालांकि चक्रवात तूफान ओखी के गुजरात की तरफ बढ़ने पर बीजेपी के बड़े नेताओं की रैलियां रद्द करनी पड़ीं। लेकिन राहुल गांधी गुजरात में ही हैं। पहले चरण के मतदान को ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में प्रचार के लिए पार्टियां हर तरह का प्रपंच कर रही हैं। नेता प्रचार के दौरान घोड़ों पर तो नहीं लेकिन बैलगाड़ियों और ऊंटों पर जरूर दिखे हैं। लेकिन जो बात हम आपको बताना चाहते हैं, वो ये है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहते। जानकारी के अनुसार खास तौर कच्छ में प्रचार करने के लिए राहुल गांधी के लिए विशेष ऊंटगाड़ी तैयार की गई है।

बता दें, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी मंगलवार से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं। वे 7 दिसंबर तक गुजरात में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि अंजार चुनावी सभा को संबोधन करने के लिए राहुल गांधी इसी विशेष ऊंटगाड़ी पर जा सकते हैं। ये विशेष तौर पर उन्हीं के लिए तैयार की गई है। ऊंट गाड़ी कच्छ की पारंपरिक पहचान मानी जाती है।

गौर हो, राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत ने 26 सितंबर को द्वारका के खंबालिया में बैल गाड़ी से की थी। वे बैल गाड़ी से ही किसानों की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

IMAGE CREDIT: google

दादी इंदिरा गांधी बैठी थीं हाथी पर...
राहुल की ऊंट गाड़ी के चर्चे के साथ ही मीडिया में राहुल गांधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर भी छा गई है। इसमें वो हाथी पर सवार दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर 1977 में बिहार में खींची गई थी। दरअसल, बिहार के बेलछी में 27 मई 1977 को 11 दलितों की हत्या हुई थी। केंद्र में जनता पार्टी की सरकार थी। घटना के ढाई महीने बाद इंदिरा गांधी ने बेलछी जाने का निर्णय किया। वहां तक सड़क के रास्ते जाना मुश्किल था। जीप कीचड़ में फंस गई। इंदिरा गांधी जीप से उतर कर पैदल चलने लगीं। वे हर हाल में वहां पहुंचना चाहती थीं। आखिर हाथी मंगाया गया। हाथी पर बैठकर इंदिरा साढ़े तीन घंटे में बेलछी पहुंची। तब खींची गई ये तस्वीर देश-विदेश के मीडिया में छपी थी। जानकारों का मानना है इसी के बाद 1980 में उन्होंने सत्ता में वापसी की थी।