scriptदेश में 15 नवंबर तक हुए कोरोना के 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट : ICMR | A total of 12,56,98,525 sample tests were conducted in the country till 15 November: ICMR | Patrika News
विविध भारत

देश में 15 नवंबर तक हुए कोरोना के 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट : ICMR

आईसीएमआर ने कोरोना सैम्पल टेस्ट बढ़ाने का फैसला लिया।
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सबकी चिंता।

Nov 16, 2020 / 09:52 am

Dhirendra

coronavirus

ICMR

नई दिल्ली। ठंड के साथ कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने कोरोना वायरस संक्रमण के सैम्पल टेस्ट बढ़ाने का फैसला लिया है। इस महीने में 15 नवंबर तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें से 8,61,706 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को किए गए थे। इसके साथ ही आईसीएमआर ने एक बार फिर कोरोना सैम्पल टेस्ट का साइज बढ़ाने का निर्णय लिया है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 30,715 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 88,45,617 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,30,109 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3,235 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर 15.33 प्रतिशत हो गई है जिसे देश की राजधानी के लोगों के चिंताजनक माना जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार को 300 और ICU बेड और डबल RT-PCR परीक्षण क्षमता जोड़ने को कहा है।

Home / Miscellenous India / देश में 15 नवंबर तक हुए कोरोना के 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट : ICMR

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो