
नई दिल्ली। सीबीएसई ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जिन छात्रों के पास अभी आधार कार्ड नहीं है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्र आधार कार्ड की जगह आधार एनरोलमेंट नंबर भी भर सकते हैं।
छात्रों को सीबीएसई ने दी राहत
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन फॉर्म में आधार नंबर के कॉलम को भरना जरूरी है। बोर्ड के पास कई अभिभावकों की अर्जी आई थी कि उनके बच्चों का अभी आधार कार्ड नहीं बना है। इस पर बोर्ड ने आधार एनरोलमेंट नंबर भरने का भी विकल्प दिया है। छात्र आधार कार्ड के लिए अप्लाई करके एनरोलमेंट नंबर को फॉर्म में डाल सकते हैं। वहीं जिन राज्यों में आधार एनरोलमेंट की सुविधा नहीं है, वहां के छात्र बैंक से संबंधित जानकरी भर सकते हैं। वहीं अगर कोई विदेश छात्र सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो उसे फॉर्म में पासपोर्ट नंबर भरना होगा। वहीं अगर किसी छात्र के पास पासपोर्ट नहीं है तो वो सोशल सिक्योरिटी नंबर या आईडी नंबर भरा सकता है। आपको बता दें कि नेपाल और भूटान के छात्रों को भारत आने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती। इस लिए वे सोशल सिक्योरिटी नंबर भर सकते हैं।
अंतिम तिथि के बाद भी भर सकेंगे फॉर्म
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने बताया कि 9वीं और 11वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई। अगर कोई छात्र इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाता तो वो अंतिम तारीख के बाद लेट पेमेंट देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। लेट फीस के लिए सीबीएसई ने चार स्लैब निर्धारित किए हैं। पहले स्लैब के तहत 7 नवंबर तक 650 फीस, दूसरे स्लैब में 8-14 नवंबर तक 1150 रुपये रखी गई है। वहीं तीसरे स्लैब में 15 से 21 नवंबर तक 2150 और चौथे स्लैब में 22 से 28 नवंबर तक 5150 रुपये की फीस देनी होगी।
Published on:
05 Oct 2017 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
