
coronavirus positive
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के दिल्ली ( Delhi ) की पटेल नगर ( Patel Nagar ) सीट से विधायक राज कुमार आनंद ( Raj Kumar Anand ) गुरुवार को अपने भाई के साथ कोरोना पाजिटिव ( COVID-19 Positive ) पाए गए। वहीं, पार्टी के ही विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली दंगे में ताहिर हुसैन का नाम आने पर उनका मुस्लिम होना कारण बताया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधायक ( MLA ) को बीमारी का कोई लक्षण नहीं ( Asymptomatic ) है और उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन ( Quarantine ) में रखा गया है। पार्टी के एक नेता ने कहा, "विधायक ( MLA ) को गुरुवार को पॉजिटिव पाया गया। वह और उनके भाई घर पर ही क्वारंटाइन ( Quarantine ) में हैं।"
इसके पहले आप ( AAP ) के करोल बाग ( Karol Bagh ) से विधायक विशेष रवि पहली मई को अपने भाई के साथ COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे। रवि को भी कोई लक्षण नहीं ( asymptomatic ) था, और उन्हें भी घर पर क्वारंटाइन ( Quarantine ) रहने की सलाह दी गई थी। रवि की रिपोर्ट 24 मई को निगेटिव आ गई थी।
ताहिर हुसैन को मिल रही मुस्लिम ( Muslim ) होने की सजा
आम आदमी पार्टी ( AAP ) के विधायक अमानतुल्ला ( AAP MLA Amanatullah Khan ) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) आप के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन ( Tahit Hussain ) को फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों ( Delhi Riots ) का मास्टरमाइंड बता रही है, लेकिन असली दंगाइयों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि ताहिर को मुस्लिम ( Muslim ) होने की वजह से सजा दी जा रही है।
खान ने ट्वीट ( Tweet ) कर कहा, "दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) को दिल्ली दंगों ( Delhi Riots ) का मास्टरमाइंड बताया है। जबकि समूचा देश ( India ) जानता है कि दंगों के पीछे कौन था। पुलिस ( Delhi Police ) ने असली दंगाइयों के बारे में पता तक नहीं लगाया। मैं समझता हूं कि ताहिर हुसैन को मुस्लिम ( Muslim ) होने के नाते सजा दी जा रही है।"
दिल्ली पुलिस ने खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी ( IB Officer ) अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की हत्या के मामले में जो नया आरोपपत्र दाखिल किया है, उसमें दावा किया गया है कि पूर्व आप पार्षद अपने घर और चांदबाग ( Chandbagh ) पुलिया के पास वाली मस्जिद से भीड़ की अगुआई कर रहा था। उसी ने घटना को सांप्रदायिक ( Communal ) रंग दिया। आरोपपत्र में कहा गया है कि अंकित शर्मा से कहासुनी होने के बाद 25 फरवरी को उसकी निर्मम हत्या ( Ankit Sharma Murder ) कर दी
Updated on:
05 Jun 2020 07:19 am
Published on:
05 Jun 2020 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
