
विंग कमांडर अभिनंदन का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में हुआ मानसिक उत्पीड़न का शिकार, नहीं हुआ फिजिकली टॉर्चर
नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट चुके हैं। अभिनंदन के वतन वापसी से पूरा देश खुश है। वहीं, विंग कमांडर से अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। सबसे पहले अभिनंदन से वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मुलाकात की। इसके बाद खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हॉस्पिटल में जाकर विंग कमांडर से मुलाकात की। इसी बीच खबर यह आ रही है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अभिनंदन ने किया बड़ा खुलासा
अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्तान में पकड़े जाने पर उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें एकांत सेल में रखा गया था। वहां पर पाकिस्तानी सेना की ओर से उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई। हालांकि, विंग कमांडर ने यह भी खुलासा किया है कि उनके साथ किसी भी तरह का कोई फिजिकली टॉर्चर नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन ने यह भी बताया है कि उनकी रिहाई की सूचना उन्हें नहीं दी गई । गौरतलब है कि कुछ देर पहले यह भी खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी सेना और ISI के अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे थे कि अगर किसी भी मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन कमजोर पड़ते हैं या अपनी रिहाई के लिए बोलते हैं, तो सबसे पहले वे उनका एक वीडियो तैयार किया जाए। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने दो से तीन मौकों पर उनका अलग-अलग तरीके से वीडियो भी बनाया, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। अपनी मजबूत इरादों के दम पर अभिनंदन ने वायुसेना या देश से जुड़ा कोई भी राज पाकिस्तान को नहीं बताया। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उन्हें उनके परिवार से लेकर हर तरह का दबाव डाला, लेकिन अभिनंदन किसी भी मौके पर नहीं हारे और न ही झुके।
अभिनंदन का होगा मेडिकल चेकअप
यहां आपको बता दें कि वतन वापसी के बाद अभिनंदन दिल्ली में हैं। पहले उनका मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद उनसे कई राउंड पूछताछ भी की जाएगी।
Updated on:
03 Mar 2019 06:59 am
Published on:
02 Mar 2019 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
