27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता विश्वजीत चटर्जी को मिला इंडियन पर्सनालिटी ऑफ ईयर पुरस्कार

- 51 वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
अभिनेता विश्वजीत चटर्जी को मिला इंडियन पर्सनालिटी ऑफ ईयर पुरस्कार

अभिनेता विश्वजीत चटर्जी को मिला इंडियन पर्सनालिटी ऑफ ईयर पुरस्कार

कोलकाता

51वें भारतीय अंतर्राष्टीय फिल्म फेस्टिव की शुरुआत पंजिम, गोवा में हुई। कार्यक्रम में मौजूद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( ने ऐलान किया कि सरकार इस फेस्टिवल से एक नया अवॉर्ड 'इंडियन पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' शुरू कर रही है। ये अब हर साल फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई एक हस्ती को दिया जाएगा जावड़ेकर ने पहले इंडियन पर्सनालिटी ऑफ ईयर पुरस्कार के विजेता के तौर पर विश्वजीत चटर्जी के नाम का ऐलान किया।विश्वजीत चटर्जी बांग्ला सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं। चटर्जी ने हिंदी में भी कई हिट फिल्में दी हैं। बीस साल बाद, मेरे सनम जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में भी विश्वजीत बहुत चमके थे। बंगाली फिल्मों में वो हीरो, निर्देशक और गायक भी रहे। लिहाजा बंगाली भद्रलोक में उनकी खासी फैन फॉलोइंग है। विश्वजीत चटर्जी को फिल्म बीस साल बाद में कुमार विजय सिंह, कोहरा में राजा अमित कुमार सिंह, अप्रैल फूल में अशोक, मेरे सनम में रमेश कुमार, नाइट इन लंदन में जीवन, दो कलियां में शेखर और फिल्म किस्मत में विक्की जैसे किरदारों के लिए जाना जाता है। उनकी जोड़ी आमतौर पर आशा पारेख, वहीदा रहमान, मुमताज, माला सिन्हा और राजश्री जैसी उल्लेखनीय अभिनेत्रियों के साथ नज़र आती थी। उनकी कुछ प्रमुख बंगाली फिल्मों में चौरंगी (1968) और उत्तम कुमार के साथ गढ़ नसीमपुर और कुहेली इसके बाद में श्रीमान पृथ्वीराज (1973), जय बाबा तारकनाथ (1977) और अमर गीती (1983) शामिल हैं। विश्वजीत ने वर्ष 1975 में अपनी फिल्म च्कहते हैं मुझको राजाज् का निर्माण और निर्देशन किया