27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट बंगाल में अभिनय के दौरान सांप काटने से रंगमंच अभिनेत्री की मौत, सहयोगियों ने लगाया यह आरोप

अभिनय के दौरान सांप काटने से इस अभिनेत्री की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
actress die

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अभिनय करने के दौरान सांप काटने से एक अभिनेत्री की मौत हो गई। वहीं, सहयोगी कलाकार ने आरोप लगाया है कि जब सांप ने काटा तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की बजाय ओझा से झार-फूंक करवाया गया। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- सौतले बाप ने किया बेटी से रेप, तो मां ने कहा तुम भूल जाओ, फिर हुआ यह शॉकिंग खुलासा

यह है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक नाटक का आयोजन किया गया था। इसमें 63 साल की अभिनेत्री कालीदास मंडल मुख्य किरदार निभा रही थी। एक सीन के दौरान वो जिंदा सांप के साथ एक्टिंग कर रही थी। कहा जा रहा है कि सांप को लेकर वह नाटकों का मंचन कर चुकी थी। लेकिन, कुछ ही देर बाद सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के डसते ही मौके पर हहाकार मच गया। आनन-फानन में लोगों ने झार-फूंक करने वाले एक ओझा को बुलाया। ओझा ने उनका इलाजा किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें कालीदास मंडल को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, तब तक काफी देर चुकी थी। डॉक्टर्स ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- ट्यूशन के बाद बच्चों की मां से घंटों बात करता था टीचर, फिर दोनों ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम


सहयोगियों ने लगाया यह आरोप

वहीं, अभिनेत्री कालीदास मंडल के सहयोगियों का कहना है कि झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़कर अभिनेत्री को अगर सीधे अस्पताल ले जाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। वहीं, इस घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। लेकिन, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन, इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर नाटक करने के बाद उन्हें सांप ने कैसे काटा। या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।

यह भी पढ़ें- 40 हजार रुपए में मां ने किया था बेटी का सौदा, अब पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे