
अधीर रंजन चौधरी
नई दिल्ली। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन पर कई मुद्दों को लेकर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है।
उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई। कांग्रेस नेता ने कहा कि सदन के अंदर इस तरह की असंवेदनशील गतिविधि में लिप्त नहीं होना चाहिए। पार्टी को उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए।
निर्मला सीतारमण ने अपने बयान में कहा था कि उम्मीद थी की हमारे तीन कानूनों में से कम से कम एक बिंदु निकालकर राहुल गांधी बोले कि इसकी वजह से किसानों को नुकसान होगा मगर यह भी नहीं हुआ। कांग्रेस बोल सकती थी कि 'हम दो हमारे दो' में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि जमीन वापस करो लेकिन वह भी नहीं किया गया। सीतारमण ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि हमारे मित्र (क्रोनीज) दामाद नहीं हैं। ऐसे लोग उस पार्टी की आड़ में छिपे हैं जिसे जनता ने अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों, किसानों का बजट है।'
Published on:
13 Feb 2021 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
