scriptअयोध्या फैसले के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू | After Ayodhya verdict, the process of building trust starts for ram mandir | Patrika News

अयोध्या फैसले के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2019 10:44:30 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

ट्रस्ट के लिए वरिष्ठ कानूनी अधिकारियों से ली जा रही सलाह
नौकरशाहों की टीम कर रही बारीकियों का अध्ययन
SC ने दिया था मंदिर निर्माण को ट्रस्ट बनाने का फैसला

ram_mandir_model.jpg

राम मंदिर का मॉडल

केंद्र सरकार ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की देखरेख के लिए ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर मालिकाना हक को लेकर दिए गए फैसले में इसका आदेश दिया था। गृह व वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ट्रस्ट के गठन व उसके नियमों को तय करने का हिस्सा होंगे।
मुहूर्त देखकर 2020 से शुरू हो सकता है भव्य राम मंदिर का निर्माण

सूत्रों के अनुसार, सरकार शीर्ष कोर्ट के अयोध्या पर फैसले का अध्ययन कर रही है और नौकरशाहों की एक टीम तकनीकी पक्ष व बारीकियों का अध्ययन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- वरिष्ठ कानून अधिकारी जैसे अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से इस मुद्दे पर सलाह ली जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में जश्न की इजाजत नहीं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- “कानून मंत्रालय व एटॉर्नी जनरल से राय ली जाएगी कि ट्रस्ट का गठन कैसे किया जाए।” शनिवार को दिए गए ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन मंदिर निर्माण के लिए रामलला को दी जाएगी।
अयोध्या फैसले पर केजरीवाल और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पीठ ने सरकार को इसके लिए ट्रस्ट स्थापित करने के लिए तीन महीने का समय दिया। मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए प्रमुख जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो