
सोशल मीडिया साइट फेसबुक (facebook) पर हिंदु देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर AIIMS देहरादून के छात्र को संस्थान ने निलंबित कर दिया है। छात्र को इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपित स्टूडेंट पहले भी संस्थान से निलंबित हो चुका है। पुलिस इन बिंदुओं को भी जांच के घेरे में ले रही है।
MBBS चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा है छात्र
निलंबित किया गया छात्र आदिल अहमद AIIMS ऋषिकेश में MBBS चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा है और उत्तम नगर, दिल्ली का रहने वाला है। देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपित छात्र ने पुलिस को बताया था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है।
AIIMS ने भी शुरू की जांच
एम्स के डीन एकेडमिक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता के अनुसार- स्टूडेंट का संस्थान से निलंबित कर दिया है। AIIMS अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा है।
पहले भी हो चुका है निलंबित
जानकारी के अनुसार- छात्र को पहले भी संस्थान से निलंबित किया जा चुका है। एक छात्रा ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय भी छात्र ने अपनी मानसिक हालत ठीक ना होने की इसके बाद छात्रा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।
मेडिकली फिट है छात्र
छात्र के अनुसार उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। इस पर भी उसे मेडिकल की पढ़ाई करवाने के सवाल पर डीन ऐकेडमिक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि- छात्र के मेडिकल में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। वह निरंतर पास हो रहा है। हो सकता है वर्तमान हालत उसकी परेशानी का कारण हो। वैसे वह मेडिकली अनफिट नहीं है।
Updated on:
22 May 2020 02:34 pm
Published on:
22 May 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
