2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर हिल पर हमला करने के लिए खूद लड़ाकू विमान उड़ाकर पहुंचे थे एयर चीफ मार्शल

टाइगर हिल पर हमला करने के लिए एयर चीफ मार्शन ने खुद मोर्चा संभाला था। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर भारी संख्या में दुश्मन को ढेर किया था।

3 min read
Google source verification

image

lalit fulara

Jul 25, 2017

miraj

miraj

नई दिल्ली। मई 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में बने बंकरों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तानी सेना ने एक अहम रणनीति बनाते हुए टाइगर हिल पर अपनी सेना की नॉर्दन लाइट इंफेंट्री का कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित कर दिया। टाइगर हिल कारगिल सेक्टर की सबसे ऊंची चोटियों में से एक था। जिस वजह से दुश्मन आसानी से नेशनल हाईवे 1 पर नजर रख रहा था। जैसे ही भारतीय सेना का काफिल हाईवे से गुजरता वैसे ही पाकिस्तानी सेना आर्टिलरी की मदद से भारी गोलाबारी शुरू कर देती थी। पाक सेना का मकसद लद्दाख डिविजन में सेना की गतिविधियों को रोकना था ताकि लद्दाख में कब्जा किया जा सके।


सेना ने मांगी थी एयरफोर्स की मदद
टाइगर हिल की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते नीचे से हमले की कोशिश नाकाम होती जा रही थी। ऐसे में भारतीय सेना ने एयरफोर्स की मदद मांगी। इस दौरान एयरफोर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई। एयरफोर्स को कारगिल में हमला करने के लिए लेजर गाइडेड बम चाहिए थे। उस दौरान इजराइल ने भारत की मदद करते हुए लड़ाकू विमान मिराज में लाइटनिंग ऑप्टिकल टार्गेटिंग पॉड्स लगा तो दिए लेकिन एक दिक्कत अभी भी सामने थी। टार्गेटिंग पॉड्स से जिस एलजीबी बम को चलाना था वो भारत के पास नहीं था। इस बम के पार्ट्स अमरीका और ब्रिटेन से आने थे। परमाणु परीक्षण की वजह से भारत पर बैन लगा था जिस वजह से भारत चाह कर भी बम नहीं मंगा सकता था। ऐसे में तत्कालीन एयर चीफ मार्शल ए वाय टिपनिस के नेतृत्व में वायुसेना के अधिकारियों ने एयरफोर्स के पारंपरिक 1000 पाउंड के बम को चलाने का फैसला लिया। यह एक देसी आइडिया था कि इजराइली तकनीकी से पारंपरिक बम को दागा जाए।
Image result for kargil war air force

लड़ाकू विमान से टाइगर हिल पर हमला करने पहुंचे टिपनिस
इस बीच एयर चीफ मार्शल को चिंता सताए जा रही था कि कहीं उनका यह प्लान फेल न हो जाए। यह प्लान ही कारगिल युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने वाला था। ऐसे में एयर चीफ मार्शल ने खुद इस हमले की निगरानी का फैसला लिया। तय किया गया कि दो मिराज-2000 लड़ाकू विमान टाइगर हिल की ओर जाएंगे और वहां बैठे दुश्मन को खत्म कर देंगे। 24 जून को उड़ान भरते हुए दोनों मिराज टाइगर हिल पर पहुंचे। पहले मिराज ने दुश्मन के ठिकाने को निशाना बनाते हुए देसी बम से उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया, जबकि दूसरा मिराज पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रहा था। दूसरे मिराज में एयर चीफ मार्शन बैठ कर अन्य पायलटों को निर्देश दे रहे थे।
Image result for kargil war

देसी बम ने तबाह किया दुश्मन का कंट्रोल सेंटर
देसी बम का वार इनता भयानक था कि वहां पाकिस्तानी सेना का पूरा कंट्रोल सेंटर तहस नहस हो गया। एयरफोर्स हमले के तुरंत बाद टाइगर हिल पर बचे दुश्मनों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया। एयर चीफ मार्शन के इस कदम की काफी सरहना भी की गई थी।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग