पठानकोट। पठानकोट एयरबस पर फिर आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया सूचना के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पठानकोट के लोगों को संभावित हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। आतंकी हमले के लिए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एजेंसियों को भनक लगी है कि आतंकी पैराशूट या पैराग्लाइडर्स के जरिए हमला कर सकते हैं। ये पैराग्लाइडर्स राडार की पकड़ में भी नहीं आ सकते।

एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक शांति भंग करने के लिए कुछ आतंकी संगठन हमले की योजना बना रहे हैं। एयरफोर्स ने अलर्ट जारी कर 24 किलोमीटर के एरिया में फैले गांवों में जागरुकता अभियान चलाया है। अधिकारी घर घर जाकर ग्रामीणों को आसमान में उड़ते पैराशूट,पैराग्लाइडर्स और ड्रोन की तस्वीरें दिखाकर सावधान कर रहे हैं। पठानकोट एयरबेस के आसपास के इलाकों में यह जागरुकता अभियान करीब दो घंटे सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक चलाया गया।

अधिकारियों ने अकालगढ़,बेलियां,ताजपुर,दरसोपुर,प्रधान को डेरा,ऐमा चांगा,पंजोपुर व फतेहगढ़ आदि में पोस्टर बांटे। अधिकारी लोगों को उस प्रक्रिया की भी जानकारी दे रहे हैं जिसके तहत आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। एयरफोर्स के जेडब्लूओ यशपाल व सरेअंत वकील ने बताया कि इस बार आतंकी पैराशूट पर पैराग्लाइडिंग के जरिए हमला कर सकते है। लोगों को तीन से चार फ्लाइंग ऑब्जेक्टों के बारे में बताया गया है। ग्रामीणों से कहा गया है कि एयरफोर्स क्षेत्र अथवा किसी भी अन्य आसपास के स्थान पर अगर कोई चीजें उड़ती हुई दिखाई देती है तो तुरंत सूचना दें।
गौरतलब है कि 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। संसद की स्थायी समिति ने एयरबेस पर दोबारा हमले की सूचना दी है। आतंकियों के इलाके में छिपे होने
का भी अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह सेना एंबुश भी लगाए बैठी है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी जम्मू कश्मीर के रास्ते आतंकियों के पठानकोट पहुंचने की सूचना दी है। इलाके में राय के समय पुलिस,सेना और बीएसएफ के पक्के नाके लगाए गए हैं। आतंकियों के गांवों में छिपे होने के अलर्ट के बाद पिछले दिनों पुलिस ने 33 गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। एयरफोर्स की दीवार पर घुसपैठिया दिखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।