
महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान, देखें पांच बड़ी खबरें
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान, जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी रिपोर्ट को सेना प्रमुख किया खारिज। देखें अब तक की पांच बड़ी खबरें...
1. महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार सुबह वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI क्रैश कर गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ये फाइटर प्लेन अभी टेस्ट पर था जिस दौरान ये क्रैश हो गया। ये विमान अभी हिंदुस्तान एयरनोटिक्स में अंडर प्रोडक्शन था। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वायुसेना के कई विमान क्रैश हो चुके हैं. इनमें कई हादसों में पायलट को भी नुकसान पहुंचा था।
2. जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेबुनियाद बताया है। बुधवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हमें इस रिपोर्ट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, कुछ रिपोर्ट्स मोटिवेटड होती हैं. रावत बोले कि सेना घाटी में शानदार काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो आतंकी आजकल हमले की साजिशें रच रहे हैं, वह तकनीक का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें सेना पर सवाल उठाए गए थे, इस रिपोर्ट का भारत सरकार समेत सभी राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया गया था।
3. आतंकियों के निशाने पर आने के बाद से ही अमरनाथ यात्रा चुनौती के रूप में सामने आने लगी है। टॉप पर आने के बाद अमरनाथ यात्रा चुनौती के रूप में सामने आने लगी है। आतंकी खतरे के साथ-साथ मौसम भी यात्रा में खलल डाल सकती है। आपको बता दें कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में आज तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं।
4. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में प्री मॉनसून बारिश का आगाज हुआ. इससे दिल्ली में रहने वाले लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली. बारिश की फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में प्री मॉनसून के आसार पहले ही जता दिए थे. विभाग के मुताबिक, 29 जून को मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है।
5. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते भारत और अमरीका के बीच होने वाले पहले २+२ डायलॉग के लिए वॉशिंगटन जाने वाली हैं। लेकिन इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने भारत को अमरीकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का दोषी बताया है। आपको बता दें कि अमरीकी राजदूत निकी हेले आज भारत की यात्रा पर राजधानी दिल्ली आई हैं। निकी ने भारत आने के बाद कहा कि उनके भारत दौरे का पहला मकसद अमरीका और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करना है। ऐसे में ट्रंप का बयान दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर डाल सकता है।
Updated on:
27 Jun 2018 02:49 pm
Published on:
27 Jun 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
