
दिल्लीवालों को मामूली राहत, कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता पहले से बेहतर हुई रिकॉर्ड
नई दिल्ली। दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर बनी हुई है। शनिवार सुबह अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 101 से 200 के बीच देखा गया। सुबह आठ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 19 जगहों पर सामान्य रही। वहीं सुबह नौ बजे 7 जगहों पर हवा खराब रिकॉर्ड हुई। मुंडका में AQI 250 (PM 10 165 PM 2.5 -221) देखा गया। डीटीयू में AQI 239 (PM-2.5 239, PM-10 183) रहा। वजीरपुर में AQI 213 दर्ज हुआ। पूसा में 216 AQI रहा। बता दें कि शुक्रवार और गुरुवार को भी अन्य दिनों की तुलना में प्रदूषण का स्तर कम रहा। प्रदूषण खराब स्थिति में दर्ज हुआ।
गौलतलब है कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया।
और खराब होगी हवा
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 26 से 29 नवंबर के दौरान प्रदूषण खतरनाक स्तर तक भी पहुंच सकता है। हवा की रफ्तार काफी कम होने के कारण ऐसा होने की संभावना अधिक दिख रही हैं। इस बार नवंबर पिछले 3 वर्षों की तुलना में कम प्रदूषित रहा है। 4 नवंबर को तो प्रदूषण का स्तर इस महीने रिकॉर्ड स्तर 171 पर पहुंच गया था। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गति की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आई है। लेकिन अगले दो दिनों में यह बेहद खराब ही बना रहेगा। सफर के पूर्वानुमान के मुताबिक भी पीएम 2.5 के स्तर में लगातार इजाफा होगा और प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना रहेगा। आप को यहां बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि अगर हालात बदतर होते हैं तो कृत्रिम बारिश विकल्प है। इसे तत्काल प्रभाव से किया जा सकता है।
Published on:
24 Nov 2018 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
