scriptAjit Pawar big announcement 10 palanquins allowed for Ashadhi Wari | महाराष्ट्र : अजित पवार का बड़ा ऐलान, आषाढी वारी के लिए 10 पालकियों की अनुमति | Patrika News

महाराष्ट्र : अजित पवार का बड़ा ऐलान, आषाढी वारी के लिए 10 पालकियों की अनुमति

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 02:06:19 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य में आषाढी वारी को लेकर एक अहम ऐलान किया है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच आषाढ़ी वारी के लिए राज्य की 10 सबसे महत्वपूर्ण पालकियों को ही अनुमति दी गई है।

Ajit Pawar
Ajit Pawar

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य में आषाढी वारी को लेकर एक अहम ऐलान किया है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच आषाढ़ी वारी के लिए राज्य की दस सबसे महत्वपूर्ण पालकियों को ही अनुमति दी गई है। इन पालकियों को बसों से जाने की अनुमति दी गई है और उन्हें 20 बसें दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार को इसके बारे में अवगत करवाया और कल मंत्रिमंडल की बैठक हुई है। पवार ने कहा कि सभी दस महत्वपूर्ण पालकियों को आषाढ़ी वारी के लिए बस से गुजरने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.