19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारत में आंधी-तूफान का खतरा, बारिश का भी अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी, गंगाटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत कई जगहों पर आंधी-तूफान की आशंका जताई है

2 min read
Google source verification
thuderstrom

दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत कई जगह आंधी-तूफान का खतरा, बारिश का भी अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को आसमान से बरसती आग से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है जिससे राजधानी के बाशिंदों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं धूल भरी आने की भी आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है।मौसम विभाग ने बताया है कि, 'आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।' उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास करीब बने रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू और गर्मी का असर जारी रहेगा। कोस्टल कर्नाटक, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उधर, मॉनसून की बात करें तो दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून मंगलवार को केरल और तमिलनाडु पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे मलेशिया, महातिर से मुलाकात में रिश्तों को गहरे करने पर देंगे जोर

यूपी, बिहार, उत्तराखंड में फिर आंधी-तूफान का खतरा

यूपी, गंगाटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को इन जगहों के अलावा उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में भी तूफान का खतरा है। आपको बता दें कि सोमवार शाम और मंगलवार सुबह को भी यूपी, बिहार में तूफान ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया था।

31 मई के लिए चेतावनी

























जगह अलर्ट
केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुराभारी बारिश
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा और झारखंडआंधी-तूफान
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहारआंधी-तूफान
पश्चिमी राजस्थानधूलभरी आंधी

1 जून के लिए चेतावनी





















जगहअलर्ट
केरल, दक्षिणी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किमभारी बारिश
पश्चिमी राजस्थानधूलभरी आंधी
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड और बिहारगरज-चमक के साथ बारिश