21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी पटाखों से बड़ा खतरा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

राजस्व खुफिया निदेशालय ने सभी जांच-खुफिया एजेंसियों को भेजा अलर्ट अवैध रूप से आयात किए जाते हैं चीन से पटाखे सेहत और पर्यावरण ही नहीं कई तरह से है खतरा

2 min read
Google source verification
chinese firecrackers

नई दिल्ली। दिवाली से पहले सभी जांच और खुफिया एजेंसियों को चेतावनी जारी की गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सभी एजेंसियों से कहा है कि देश में अवैधरूप से भारी मात्रा में खतरनाक चीनी पटाखे पहुंचना शुरू हो चुके हैं।

डीआरआई के मुताबिक विदेशी व्यापार नीति के अंतर्गत पटाखों का आयात 'प्रतिबंधित' है। बताया जा रहा है कि ना केवल चीनी पटाखे पर्यावरण के लिए खतरनाक हैं बल्कि विस्फोटक नियम 2008 के भी खिलाफ हैं। इसकी वजह इनमें लाल सीसा, कॉपर ऑक्साइड और लिथियम समेत अन्य प्रतिबंधित रसायनों की मात्रा होना है।

बिहार में आई बाढ़ के बीच लाल ड्रेस वाली लड़की का फोटोशूट हुआ वायरल

वहीं, सूत्रों का दावा है कि चीनी डीलर्स भारतीय बाजार को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने सालाना वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करना है।

डीआरआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, "विदेशी व्यापार नीति के अंतर्गत पटाखों का आयात प्रतिबंधित है और यह केवल विदेशी व्यापार महानिदेशक द्वारा जारी आयात लाइसेंस मिलने पर ही मंगलाए जा सकते हैं। ऐसा देखा गया है कि लाइसेंसिंग से जुड़ी आवश्यकताओं को दरकिनार करने के लिए, बेईमान आयातक किसी भी तरह के दुस्साहस और छिपाकर अवैध आयात में शामिल हैं।"

साइबर बुलिंगः सोशल मीडिया पर किसी को किया परेशान, पहुंच जाएंगे सलाखों के पीछे

बयान में आगे लिखा गया, "इस संबंध कार्यालय द्वारा पूर्व में कई अलर्ट जारी किए जा चुके हैं। सीमा शुल्क प्रवर्तन विंग द्वारा इस तरह मंगाए गए पटाखों की जब्ती, गलत ढंग से पटाखों के अनाधिकृत आयात के लिए संस्थाओं के बेहतरीन प्रयासों की गवाही देते हैं। यह एक गंभीर मामला है और चिंता का एक गंभीर विषय है।"

इसे लेकर डीआरआई ने सभी जांच और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे चीन से आयात होने वाले पटाखों की खोज करें और भविष्य में इस तरह के जब्त किए गए मामलों की जानकारी दें।

देशभर में लागू होगा केवल एक हेल्पलाइन नंबर 112

एजेंसियों को भेजे गए पत्र में आगे लिखा गया कि चीन समेत अन्य देशों से आयात होने वाले उपभोक्ता और अन्य माल की सावधानीपूर्वक जांच करें ताकि अवैध आयात की संभावनाएं पता चल सकें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग