
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी के साथ बढऩे लगे हैं, यही वजह है कि केंद्र व राज्य सरकारों को अपने यहां तमाम प्रतिबंध लगाने पड़ रहे हैं। इस बीच नागरिक विमानन महानिदेशालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। इसका साफ मतलब यह है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अगले महीने के अंत त क प्रतिबंध रहेगा। हालांकि डीजीसीए कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि इमरजेंसी मामलों में संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स को जरूरी खोल दिया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से फरवरी के आखिर में कई मुल्कों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की गई थी। इन गाइडलाइंस में ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के माध्यम से पहुंचने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे। चूंकि अब विदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का स्टे्रन कहर बरपा रहा है तो ऐसे में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।
Updated on:
23 Mar 2021 08:33 pm
Published on:
23 Mar 2021 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
