
अमरीका ने भारत को सौंपा अल कायदा का आतंकी इब्राहिम जुबैर, कई बड़ी वारदातों था शामिल
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बीच भारत को आतंकी मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह खुशबरी भारत के अजीज दोस्त अमरीका ( America ) की ओर से आई है। दरअसल, अमरीका ने खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा ( Al-Qaeda ) के बड़े आतंकवादी को भारत को सौंप दिया है। मोहम्मद इब्राहिम जुबैर ( Mohammad ibrahim zubair ) नाम के इस आतंकी को 19 मई को भारत लाया गया। जानकारी के अनुसार जुबैर को फिलहाल पंजाब के अमृतसर स्थित एक क्वारेंटाइन सेंटर ( Quarantine Center ) में रखा गया है।
हैदराबाद का मूल निवासी जुबैर काफी समय से आतंकी संगठन अल कायदा में सक्रिय था और उसका फाइनैंसिंग संबंधी काम देखता था। अमरीकी अदालत ने जुबैर को कई आतंकी घंटनाओं में शामिल होेने के लिए दोषी करार दिया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद से पढ़ाई पूरी करने के बाद जुबैर अमरीका चला गया था, जहां उसने अमरीकी नागरिकता भी हासिल कर ली थी। यहीं पर काम करते-करते वह अल कायदा का हिस्सा बन गया। फिर देखते ही देखते वह बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगा अैर संगठन के खूंखार आतंकी अवलाकी का करीबी बन गया।
दरअसल, अवलाकी को अनवर नसीर अल अवलाकी के नाम से भी जाना जाता है। यह मूल रूप से यमन का रहने वाला है और उसने अमरीका की भी नागरिकता हासिल कर रखी है। अमरीका से जुड़े सूत्रों की मानें तो वह अल कायदा में नए आतंकियों की भर्ती का काम संभालता है।
Updated on:
22 May 2020 07:24 am
Published on:
21 May 2020 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
