6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के सरपंचों से मिले अमित शाह, दो लाख बीमा देने का भरोसा

गृह मंत्रालय में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सरपंचों के साथ की बैठक अमित शाह ने पंच और सरपंचों को लेकर किया बड़ा ऐलान

2 min read
Google source verification
amit shah

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी के सरपंचों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सरपंच पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं और उन्होंने भरोसा दिया कि सभी सरपंचों को दो लाख का बीमा दिया जाएगा।

गृह मंत्रालय में हुई इस अहम बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से 100 लोग शामिल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पंच और सरपंचों ने अमित शाह को घाटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और वर्तमान हालात से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि कश्मीर में अगले 10 से 15 दिनों में संचार व्यवस्था पूरी तरह से चालू हो जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पंच और सरपंचों को दो लाख का बीमा मिलेगा। इससे अलग घाटी में अब हालाता धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। इंटरनेट सेवा और टेलीफोन सेवा धीरे-धीरे बहाल होने लगी है। हालांकि, कुछ इलाकों में अब भी ये सुविधाएं बंद हैं। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 ने 100 दिन के अंदर इन बड़ी उपलब्धियों से गाड़ दिए झंडे

यहां आपको बता दें कि घाटी को लेकर अब तक माहौल गरमाया हुआ है। केन्द्र सरकार स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है। वहीं, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान भी लगातार भारत पर जुबानी हमला बोल रहा है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो युद्ध तक की धमकी दी है। अब देखना यह है केन्द्र सरकार घाटी में किस तरह स्थिति नियंत्रण करती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग