
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी को लेकर देश में गहमागहमी जारी है। आलम ये है कि अब तक कश्मीर में हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक बार फिर घाटी को लेकर बड़ी बैठक की। अमित शाह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का 100 सदस्यीय डेलीगेशन ने गृहमंत्री से मुलाकात किया।
मुलाकात में जम्मू-कश्मीर के सभी सरपंच भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कई अहम चर्चे किए। सूत्रों को मुताबिक, कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक बैठक की ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।
इससे पहले कहा जा रहा था कि इस बैठक में अमित शाह को कश्मीर के हालात के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही घाटी में जो वर्तमान हालात उससे गृह मंत्री को रू-ब-रू कराया जाएगा। गौरतलब है कि घाटी से 370 हटने के बाद गृह मंत्री अमित शाह खुद इस मामले पर नजर बनाए हैं।
इससे अलग घाटी में अब हालाता धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। इंटरनेट सेवा और टेलीफोन सेवा धीरे-धीरे बहाल होने लगी है। हालांकि, कुछ इलाकों में अब भी ये सुविधाएं बंद हैं।
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब देखना यह है कि अमित शाह आज की बैठक में क्या निर्णय लेते हैं या फिर घाटी को लेकर कोई आदेश देते हैं।
Updated on:
03 Sept 2019 02:46 pm
Published on:
03 Sept 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
