नए कैबिनेट विस्तार के बाद अब सभी मंत्री अपने-अपने काम में जुट गए हैं। अमित शाह भी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 11 जुलाई को वह अहमदाबाद के बोपाल इलाके जाएंगे और वहां एक पुस्तकालय और नगर निकाय केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दरअसल बोपाल शाह के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में आता है।
शाह के साणंद जाने की भी संभावना है। दरअसल यह स्थान भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है। यहां पर शाह एपीएमसी, आंगनवाड़ी, सड़कों और ‘स्मार्ट’ क्लास जैसी विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह 12 जुलाई को अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा शुरू होने से पहले मंगल आरती में शामिल होंगे। वार्षिक रथ यात्रा जमालपुर स्थित इस मंदिर से ही निकलती है।
मंगल आरती में हिस्सा लेने के बाद शाह 72 हेक्टेयर में फैली एक झील के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ करने के लिए गांधीनगर जिले के नारदीपुर गांव का दौरा करेंगे।
राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसर में नशीले पदार्थ एवं मनोदैहिक पदार्थों का पता लगाने वाले एक केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दरअसल देश देशभर में जब्त किए जाने वाले अवैध मादक पदार्थों के सटीक विश्लेषण और ऐसे प्रतिबंधित पदार्थों की उत्पत्ति किस देश में हुई, यह पता लगाने के लिए उन्हें यहीं भेजा जाएगा।