Published: May 05, 2021 01:25:53 pm
Saurabh Sharma
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित, अम्मा कैंटीन 3 रुपए में चावल और दाल की थाली, एक रुपए में इडली और 3 रुपए में चपाती और दाल उपलब्ध करा रही है।
चेन्नई। नई डीएमके एमके स्टालिन की सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा स्थापित अम्मा कैंटीन का नाम बदलकर अन्ना कैंटीन रखने वाली है। जयललिता द्वारा 2013 में मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू की गई अम्मा कैंटीन की संख्या वर्तमान में बढ़कर 407 हो गई है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित, अम्मा कैंटीन 3 रुपए में चावल और दाल की थाली, एक रुपए में इडली और 3 रुपए में चपाती और दाल उपलब्ध करा रही है। मंगलवार को, डीएमके उम्मीदवारों ने मोगापीयर में एक कैंटीन में तोडफ़ोड़ की थी और डीएमके और एआईएडीएमके समर्थकों के बीच तनाव पैदा हो गया था।