
अमृतसर ट्रेन हादसाः पंजाब में शनिवार को राजकीय शोक का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर
चंडीगढ़ः अमृतसर में दशहरे के मौके पर हुए ट्रेन हादसे के बाद पंजाब में शनिवार को राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। शनिवार को राज्य में सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा हादसे के बाद से ही अमृतसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि रावण दहन के दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग दो ट्रेनों जालंधर-अमृतसर एक्सप्रेस और डीएमयू की चपेट में आ गए। इसके चलते करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे।
ऐसे हुआ हादसा...
अमृतसर में रेलवे ट्रैक के ठीक पास एक रावण का पुतला जल रहा था। यहां करीब 500 से 700 लोग मौजूद थे। रावण का पुतला जलते ही आतिशबाजी के चलते लोग दूर भागे और उसी दौरान पठानकोट की तरफ से आने वाली जालंधर-अमृतसर एक्सप्रेस आ रही थी। दूसरी तरफ से डीएमयू आ रही थी। लोग रावण के जलते पुतले और पटरियों पर दौड़ती दो ट्रेनों के बीच फंस गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर करीब 150 मीटर की दूरी तक लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े हैं। कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जीआरपी, डॉक्टरों की टीम, रेलवे के अधिकारी समेत कई राहत और बचाव की टीमें भी पहुंची गई है।
Published on:
19 Oct 2018 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
