21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 दर्ज

निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल उठा भूकंप सुबह करीब 6.36 बजे आया और अधिकांश लोग सोए थे  

less than 1 minute read
Google source verification
b1.png

नई दिल्ली। निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल उठा। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6.36 बजे आया और अधिकांश लोग सोए थे।

लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके लगे तो लोगों की नींद टूटी और वह घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।

हालांकि भूकंप से किसी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

चंद्रमा की उत्पत्ति के कारणों की खोज में जुटे वैज्ञानिक, अंतरिक्ष के रहस्यों से भी उठेगा पर्दा

असफलता के बाद भी इतिहास में दर्ज हो गया यह मून मिशन, चांद के पास हुआ था विस्फोट

बीकानेर में भूकंप, कोई हताहत नहीं

आपको बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में रविवार सुबह 10.30 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई।

इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। जैसे ही लोगों को भूकंप का अहसास हुआ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का झटका बीकानेर के गांवों में 34 सेकेंड तक महसूस किया गया था।

चांद पर कदम रखते ही तेज हो गईं थी नील आर्मस्ट्रॉन्ग की धड़कनें, ऐसे पाया था काबू