
नई दिल्ली। निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल उठा। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6.36 बजे आया और अधिकांश लोग सोए थे।
लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके लगे तो लोगों की नींद टूटी और वह घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।
हालांकि भूकंप से किसी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
बीकानेर में भूकंप, कोई हताहत नहीं
आपको बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में रविवार सुबह 10.30 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई।
इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। जैसे ही लोगों को भूकंप का अहसास हुआ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का झटका बीकानेर के गांवों में 34 सेकेंड तक महसूस किया गया था।
Updated on:
22 Oct 2019 08:39 am
Published on:
22 Oct 2019 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
