
मुंबई: मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत के 72 घंटे बाद शव को भारत लाया गया। कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से श्रीदेवी का शव दो दिनों से अधिक वक्त तक दुबई में रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई में एक भारतीय ने श्रीदेवी को शव भेजने में अहम भूमिका अदा की है। केरल के रहने वाले अशरफ शेरी ने भारत भेजे जाने के लिए उनका शव लिया था और रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया था। बता दें कि 24 फरवरी को रात 11.30 बजे होटल जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल में मौत गई थी।
4500 से ज्यादा शवों को भेज चुका है अशरफ
गौरतलब है कि अशरफ शेरी अभी तक 4500 से ज्यादा बॉडी को अलग अलग देशों में भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तो डेड बॉडी को अस्पताल और शवगृह में ले जाया जाता है। उस दिन भी श्रीदेवी के साथ-साथ अशरफ ने 5 और बॉडी को भेजने का काम किया।
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके शव को लाल बनारसी साड़ी में लपेटने के बाद तिरंगे से भी ढका गया। साथ ही जिस गाड़ी में उनके शव को ले जाया गया, उसे भी सफेद फूलों से सजाया गया। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब के साथ-साथ फिल्मी सितारों की भी मौजूदगी है। वहीं उनकी शवयात्रा के साथ बोनी कपूर, अनिल कपूर , अर्जुन कपूर , संजय कपूर और बेटी जाह्नवी मौजूद हैं। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा साढे पांच किलोमीटर लंबी बताई जा रही है। इसी बीच श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो एक लाल बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें पूरे श्रृंगार के साथ सजाया गया है।
Published on:
28 Feb 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
