
anushka sharma pari screening cancel
मंगलवार रात 11:30 बजे के आसपास श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाया गया। इस वक्त उन्हें वर्सोवा स्थित उनके घर ग्रीन एकड़ ले जाया गया है।उनके अंतिम संस्कार का सिलसिला शुरू हो चुका है। दिन में 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। इसी के चलते बॅालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'परी' की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी है। खबरों की माने तो श्रीदेवी के सम्मान में ये कार्यक्रम कैंसिल किया गया है। अनुष्का ही नहीं बल्कि श्रीदेवी को याद करते हुए शबाना आज़मी ने भी बताया कि इस साल वे होली नहीं खेलेंगी। ऐसा माहौल ही नहीं रहा अब। साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म 102 नॉट आउट की शूटिंग कैंसिल कर दी है।
आज सुबह 9:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवनहंस शवदाह गृह ले जाया जाएगा।
अगर अनुष्का शर्मा की फिल्म परी के बारे में बात करें तो बता दें फिल्म 2 मार्च को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इसी के साथ पहले कहा जा रहा था कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण' भी 2 मार्च 2018 को रिलीज होगी लेकिन अब परमाणु की रिलीजिंग डेट आगे खिसक गई है।
इसके अलावा जल्द ही अनुष्का आनंद एल राय की फिल्म जीरो में दिखाई देने वाली हैं। ये फिल्म एक बोने की कहानी है। इस फिल्म में वे शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। बता दें हाल में इस फिल्म का टीजर लॅान्च किया गया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया।
हालांकि टीजर में कहीं भी कैटरीना और अनुष्का दिखाई नहीं दीं। इस फिल्म के लिए अभी तक दोनों का लुक सामने भी नहीं आया है, लेकिन देखकर लगता है कि इस बार शाहरुख की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर जरुर धमाल मचाएगी।
Updated on:
28 Feb 2018 12:24 pm
Published on:
28 Feb 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
