नई दिल्लीPublished: Mar 15, 2021 08:09:38 pm
Anil Kumar
HIGHLIGHTS
मुंबई। एंटीलिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में आए मुंबई पुलिस के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद से फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल में बंद वाजे ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती काराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने वाजे के सीने का एक्स-रे किया है। फिलहाल, ईसीजी और अन्य जांचों के अलावा दूसरे जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं।