
लोन चुकाने के लिए आइसक्रीम बेचने को मजबूर है हरियाणा का अर्जुन अवॉर्ड विजेता इंटरनेशनल बॉक्सर
चंडीगढ़। खेलों को बढ़ावा देने के सरकारी दावों के बीच एक शर्मनाक मामला सामने आया है। हरियाणा और देश का नाम दुनियाभर में रोशन करने वाला एक इंटरनेशनल बॉक्सर अपने पिता के साथ आइसक्रीम बेचकर गुजारा करने को मजबूर है। यह कहानी की दिनेश कुमार की है।
अर्जुन अवॉर्ड जीत चुके हैं दिनेश
बड़ी बात यह है कि भिवानी के रहने वाले दिनेश खेलों के क्षेत्र में मिलने वाला भारत सरकार का प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने अलग-अलग टूर्नामेंट्स में 17 गोल्ड, एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए। लेकिन अब उन्हें अब तक किसी भी सरकार से कोई मदद नहीं मिल पाई।
आइसक्रीम बेचकर चुका रहे हैं लोन
अर्जुन का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में शिरकत करने में मदद के लिए लोन लिया था। खेल के लिए गए लोन के भुगतान के लिए पिता-पुत्र अब आइसक्रीम बेचने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि पिछली और मौजूदा दोनों ही सरकारों ने उनकी कोई मदद नहीं की। दिनेश ने सरकार से नौकरी देकर मदद करने की गुजारिश भी की।
Published on:
28 Oct 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
