20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन से नए खतरों को लेकर बोले आर्मी चीफ नरवणे, कहा-आक्रामक रुख को बनाए रखना होगा

Highlights कहा, भारत को अपने आक्रामक रुख और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। जनरल नरवणे ने 21वीं सदी में चुनौतियों को बदले हुए पैटर्न पर भी खास चर्चा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
General Manoj Mukund Naravane

आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे

नई दिल्ली। भारत की सीमाओं के हालात पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने नए खतरों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इन खतरों से निपटने के लिए भारत को अपने आक्रामक रुख और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। गौरतलब है कि आर्मी चीफ की यह टिप्पणी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा संसद में बताए गए हालात बताने के बाद आई है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारत.चीन के बीच सेनाएं हटाने को लेकर सहमति बनी है।

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कहा- कभी अपने क्षेत्र को लेकर सदन में चर्चा नहीं की

एक सेमीनार में बोल रहे थे जनरल

सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर द्वारा आयोजित एक सेमिनार में जनरल नरवणे ने कहा कि हमारे देश की उत्तरी सीमाओं पर बने हालात को लेकर हमें गंभीरता से सोचने के जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं का सही निर्धारण न होने के कारण हमारी अखंडता और संप्रभुता संरक्षण के संबंध में चुनौतियां हैं।

नई तरह की चुनौतियों का जिक्र

जनरल नरवणे ने 21वीं सदी में चुनौतियों को बदले हुए पैटर्न पर भी खास चर्चा की है। उन्होंने कहा कि टैंक और फाइटर जेट जैसे युद्धक प्लेटफॉर्म कभी 20वीं सदी में युद्ध के मुख्य आधार थे। मगर अब नए तरह की चुनौतियां उभर रही हैं। इसके तहत उन्होंने आर्मेनिया.अजरबैजान के बीच हुए युद्ध का जिक्र किया।